दिल्ली में आज यानी शनिवार को नीति आयोग की बैठक हुई. सीएम योगी भी इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे. लेकिन यहां सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही दिल्ली नहीं पहुंचे हैं बल्कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी दिल्ली पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री के साथ अपने बढ़ते मतभेदों की अटकलों के बीच मौर्य ने राज्य कैबिनेट की कुछ बैठकों में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन्होंने नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की.
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली का मोहरा बन गए हैं. वो दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं. क्या सरकार ऐसे चलेगी? दिल्ली वाले किसी से मिलते हैं, तो अब लखनऊ वाले भी लोगों से मिलने लगे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार और संगठन के बीच अंदरूनी खींचतान के बीच डिप्टी सीएम मौर्य का यह लेटर चर्चा में आ गया है. हाल ही में संगठन और सरकार के बीच मतभेद सामने आए थे.
CM Yogi: राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि केशव प्रसाद मौर्य जिस तरह का अड़ियल रवैया अपनाए हुए थे, उसके बाद बीजेपी में कलह और भी बढ़ने के संकेत मिल रहे थे.
अब सीएम योगी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "मानसून ऑफर को 2027 में जनता और कार्यकर्ता फिर 47 पर समेटेंगे."
सुनील भराला ने कहा, "प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को अविलंब हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुआ अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए. भाजपा में ऐसी परिपाटी रही है जहां तत्कालीन अध्यक्षों जैसे कलराज मिश्र, विनय कटिहार आदि ने इस्तीफे दिए थे. संगठन का असली कार्यकर्ता वो ही है जो अपनी गद्दी से पहले अपने संगठन व पार्टी के बारे में सोचे."
यूपी बीजेपी में पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी का दौर चल रहा है. इस बीच सोमवार को यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे. दोनों नेताओं की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी हुई.
इस टीम में 30 मंत्रियों को जगह मिली है. खास बात यह है कि इस टीम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को जगह नहीं मिली है. इस टीम को विधानसभा उपचुनाव के लिहाज से बनाया गया है.
यूपी भाजपा प्रमुख चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच कुछ तनाव का संकेत मिलता है. यूपी के मंत्री संजय निषाद ने भी योगी आदित्यनाथ की 'बुलडोजर' नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यह जारी रहा, तो भाजपा को कौन वोट देगा?