द्रोणाचार्य पुरस्कार कोचों को दिया जाता है जो खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें शीर्ष स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग), दीपाली देशपांडे (शूटिंग) और संदीप सांगवान (हॉकी) को सम्मानित किया गया.
मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपनी शानदार स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. इस शानदार प्रदर्शन के साथ, मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं.