Kiran Bedi

Kiran Bedi On Delhi Air Pollution

दम घोंट रही दिल्ली की हवा! पूर्व IPS किरण बेदी ने क्यों कहा ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’?

Delhi Air Pollution: दिल्ली के लगभग सभी 40 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है. कुछ इलाकों में तो सूचकांक 500 के करीब पहुंच गया. रोहिणी (499), बवाना (498), विवेक विहार (495), अशोक विहार और वजीरपुर (493) जैसे क्षेत्रों में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है.

ज़रूर पढ़ें