Delhi Air Pollution: दिल्ली के लगभग सभी 40 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है. कुछ इलाकों में तो सूचकांक 500 के करीब पहुंच गया. रोहिणी (499), बवाना (498), विवेक विहार (495), अशोक विहार और वजीरपुर (493) जैसे क्षेत्रों में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है.