किशन ने लक्ष्मी के शरीर पर तेजाब डाला और फिर जलती हुई अगरबत्ती से उसके शरीर को दागने लगा. तेजाब और आग का वो खौफनाक मेल… लक्ष्मी की चीखें पूरे गांव में गूंज उठीं, लेकिन कोई उसे बचा नहीं पाया. दर्द और लपटों के बीच लक्ष्मी ने वहीं दम तोड़ दिया. यह पति की क्रूरता की इंतहा थी.