इन डॉक्टरों से इस आधार पर पूछताछ की गई कि जिस रात अपराध हुआ, उस रात के बारे में उन्हें क्या पता है. इसके अलावा साथी डॉक्टरों ने यह भी पूछा गया कि जब उन्होंने पीड़िता डॉक्टर के साथ डिनर किया, तो क्या हुआ?
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा, "हमने अभी जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी मांगें उनके सामने रखीं. उन्होंने हमें भरोसा दिया कि वह डॉक्टरों के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराएंगे.
Kolkata Doctor Rape Case: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए पोस्ट में FAIMA ने लिखा, 'हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करते हैं. हम न्याय चाहते हैं.'
बनर्जी ने यह भी कहा कि वह अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगी. उन्होंने कहा है कि हमने पुलिस को दोषियों की पहचान करने का आदेश दिया है.