वैसे तो भारत और नेपाल लंबे वक्त से दोस्त रहे हैं. कहा जाता है कि नेपाल और भारत के बीच रिश्ता 'रोटी-बेटी' का है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि दोनों दोस्त रहे हैं तो दोनों के रिश्तों में ज्यादा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है.
पार्टी के अधिकारियों ने कहा कि दहल प्रचंड, वित्त मंत्री प्रकाश शरण महत (नेपाली कांग्रेस नेता) को हटाना चाहते थे. उनका कहना था कि उन्होंने 40 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है.