Nepal GenZ Protests: 54 साल के कुलमन घीसिंग कोई साधारण शख्स नहीं हैं. ये वो इंसान हैं, जिन्होंने काठमांडू घाटी में सालों से चली आ रही बिजली कटौती की समस्या को जादू की तरह खत्म कर दिया था. 2016 में जब वो नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) के प्रमुख बने, तो उन्होंने 12-18 घंटे की लोडशेडिंग को इतिहास की बात बना दिया.