IRCTC Scam Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC और लैंड फॉर जॉब मामले में न्यायालय ने तीनों पर आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने कहा है कि लालू यादव ने टेंडर प्रक्रिया को दौरान दखल दिया और बदलाव करवाया. तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार समेत कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं
CBI की तरफ से स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर डीपी सिंह पेश हुए. उन्होंने कोर्ट में बताया, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट, ट्रांसफर मार्कशीट सभी जाली थे. जिन्हें नौकरी दी गई वे 8वीं पास भी नहीं थे. वो अपना नाम भी नहीं लिख सकते थे.'
Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर ED ने राबड़ी देवी से 4 घंटे की पूछताछ की. मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे ED दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी दोपहर करीब 3:45ंजे बाहर आईं. इस दौरान ED ने कई सवाल पूर्व मुख्यमंत्री से पूछे. वहीं, दोपहर करीब 12 बजे तेजप्रताप यादव भी पूछताछ के लिए ED की दफ्तर पहुंचे.