साल 1999, लांजारोन के तत्कालीन मेयर होसे रूबियो ने एक आधिकारिक घोषणा पत्र जारी किया. इसमें उन्होंने गांव के नागरिकों से आग्रह किया कि जब तक नगरपालिका एक नया कब्रिस्तान बनाने की व्यवस्था नहीं कर लेती, तब तक वे 'मरने से बचें'.