अगर आप सोच रहे हैं कि मेट्रो के जरिए शराब ले जाएं, तो यह भी आसान नहीं है. मेट्रो में शराब की केवल दो सील बंद बोतलें ही ले जाने की अनुमति है. इन बोतलों का सील बंद होना जरूरी है, क्योंकि खुली बोतल की अनुमति नहीं है.