India least educated district: भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 797 जिले हैं. इनमें से कई राज्य और कई जिले आधुनिक शिक्षा, साक्षरता और विकास में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन भारत का एक ऐसा जिला है जहां आज भी लोग शिक्षा से काफी दूर हैं और गरीबी में अपना जीवन जी रहे हैं. यहां की साक्षरता दर सभी जिलों के मुकाबले सबसे कम है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत का वो कौन सा जिला है जिसकी साक्षरता दर सबसे कम है.
1931 की जनगणना ने यह भी दिखाया कि दक्षिण भारत में साक्षरता का स्तर उत्तर भारत की तुलना में कहीं ज्यादा था. उदाहरण के लिए, मद्रास में ब्राह्मण और नायर जैसी जातियां शिक्षा में बहुत आगे थीं, जबकि बॉम्बे में भी ब्राह्मणों की पुरुष साक्षरता 78.8% थी. दूसरी ओर, उत्तर भारत में बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों में कायस्थ सबसे साक्षर थे.