अनुमान है कि कैलिफ़ोर्निया की इस आग से होने वाला नुकसान 135 अरब डॉलर से लेकर 150 अरब डॉलर के क़रीब हो सकता है.
जंगल की आग ने अन्य मशहूर हस्तियों को भी प्रभावित किया है. अभिनेता जेम्स वुड्स, कैमरून मैथिसन, रियलिटी टीवी सितारे स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग, और गीतकार डायने वॉरेन ने भी अपने घरों को इस आग में खो दिया है.