Manav Sharma Suicide

Manav Sharma Suicide

Manav Sharma Suicide मामले में नया मोड़, बहन का आरोप, पत्नी के अफेयर से परेशान होकर भाई ने दी जान

Manav Sharma Suicide: मानव शर्मा की बहन आकांक्षा ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बातें बताई है. आकांक्षा ने भाई की आत्महत्या पर कहा कि निकिता (मानव की पत्नी) के टॉर्चर से परेशान होकर भाई ने सुसाइड किया है. इसके साथ ही आकांक्षा ने यह भी कहा है कि निकिता का कई मर्दों के साथ अफेयर था जो उससे भाई को पता था, जिससे मानव परेशान था.

Manav Sharma Suicide

Manav Sharma ने किया सुसाइड, आरोपों पर बोली पत्नी- पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे, शराब पीकर मुझे मारते थे

Manav Sharma: पति द्वारा लगाए गए आरोपों पर पत्नी निकिता शर्मा ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया है. जिसमें निकिता ने कहा है कि मेरा वो पास्ट था, शादी के बाद उनका कुछ नहीं था, लेकिन जब उन्हें मेरे पास्ट के बारे में जानकारी हुई तब से वे मुझे बहुत परेशान करने लगे थे. खुद भी शराब पीते थे.

Manav Sharma Suicide

Manav Sharma Suicide: ‘मर्दों की सोचो प्लीज, बहुत अकेले हैं…’, TCS मैनेजर ने पत्नी से तंग आकर की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो

Manav Sharma Suicide: अतुल सुभाष की तरह ही उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है. TCS में मैनेजर मानव शर्मा सने भी अपनी पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने से पहले मानव ने भी एक वीडियो बनाया है. जिसमें वो गले में फंदा लटकाए काफी रो रहा है.

ज़रूर पढ़ें