1949 में बिहार के फुलपरास प्रखंड के गोरगमा गांव में एक मजदूर परिवार में जन्मे मंगनी लाल मंडल की कहानी अलग है. खेत-खलिहानों से निकलकर सियासत की ऊंची मंजिल तक पहुंचने वाले मंगनी लाल ने अपनी जिंदगी में मेहनत और जुनून को हमेशा साथ रखा.