Manipur Violence: उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है. पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर केंद्र सरकार न यह फैसला लिया है. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने सोमवार शाम 6 बजे एनडीए के मंत्रियों और विधायकों की एक मीटिंग बुलाई है.
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन के बीच राज्य की NDA सरकार में शामिल दल अलग हो रहे हैं. राज्य की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भाजपा से अपना समर्थन वापस ले लिया है. बता दें, NPP के 7 सदस्य हैं, जो भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे थे.
हिंसा की शुरुआत तब हुई जब जिरीबाम जिले की बारक नदी से छह शव बरामद हुए. इनमें से तीन शव शुक्रवार रात और तीन शव शनिवार को मिले.
Manipur Violence:सोमवार दोपहर 2.30 बजे मणिपुर के बोरोबेकेरा के जकुराडोर करोंग इलाके की है. बोरोबेकेरा पुलिस स्टेशन और CRPF चौकी पर इन उग्रवादियों ने पहले हमला किया। जवाबी कार्रवाई के दौरान CRPF का एक जवान घायल हुआ.
Manipur Violence: बैक टू बैक हुई बैठकों से मणिपुर की राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन पहाड़ी उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार को एकीकृत कमान को मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को सौंपना चाहिए और राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए कानून द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार कार्य करने देना चाहिए."
Manipuri Violence: इस नए हमले के बाद से ही स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है. उनका कहना है कि राज्य सरकार के तमाम आश्वासन के बावजूद भी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिल पाई है, वे डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं.
Manipur Violence: इन रैलियों में उन्होंने अलग प्रशासन की मांग की और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के कथित वायरल ऑडियो क्लिप के खिलाफ विरोध जताया, जिसमें कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां सुनाई दे रहीं हैं.
Manipur Violence: रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा के हालात की पूरी जानकारी दी.