Manoj Muntashir: बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना सभी की मांग है कि संभाजी नगर में स्थित औरंगजेब की अब्र को हटा दिया जाए. अब इस विवाद में मशहूर कवि मनोज मुंतशिर भी शामिल हो गए हैं. मनोज मुंतशिर ने मुग़ल शासक के कब्र हटाने की मांग पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि वो औरंगजेब की कब्र हटाने के खिलाफ हूं, कब्र हटाने की जगह वहां शौचालय बना देना चाहिए.
गीतकार ने कहा, "स्त्रीत्व और हिंदी, दोनों ने हमें सहनशक्ति सिखाई है वरना इस ज़हर उगलने वाले साँप के विषदंत तोड़ने वाले हिंदी माँ के बेटे-बेटियों की भारत में कोई कमी नहीं है."
इसके पहले, कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में बाबा रामदेव के ब्रांड पतंजलि के नमक भी मजाक उड़ाया था.