Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल Llama के दो नए मॉडल Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick के लॉन्च की घोषणा कर दी है.
फेसबुक ने केवल सोशल नेटवर्किंग के मायने नहीं बदले, बल्कि एक नई डिजिटल संस्कृति का निर्माण किया. अब हर किसी के पास एक डिजिटल आइडेंटिटी थी – प्रोफाइल, फोटो, पोस्ट, और अपडेट्स. फेसबुक के एक क्लिक से लोग दुनियाभर में पहुंचने लगे थे.
Meta Down: मंगलवार (5 मार्च) को शाम में सोशल मीडिया पर अचानक अंधेरा छा गया. क्योंकि विश्व स्तर पर मेटा के प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ी तकीनीकि समस्यायां आ गई.