Martyr Murali Naik

Martyr Murali Naik

मुंबई के एक कपल का दिल जीत लेने वाला कारनामा, शहीद मुरली नायक के लिए रद्द की विदेश यात्रा, परिवार को गिफ्ट किए 1.09 लाख रुपये

मुंबई में रहने वाले एक कपल ने एक ऐसा फैसला लिया, जो हर भारतीय को गर्व से सीना चौड़ा करने पर मजबूर कर दे. इस कपल ने अपनी बहुप्रतीक्षित विदेश यात्रा को रद्द कर दिया और उस ट्रिप के लिए जमा किए गए 1,09,001 रुपये की पूरी राशि शहीद मुरली नायक के परिवार को दान कर दी.

ज़रूर पढ़ें