Mass Grave Excavation

Bangladesh Mass Grave Excavation

आधी रात को कब्रों से हड्डियां निकाल रही हैं UN की टीम, क्या ढाका की मिट्टी के नीचे दफन हैं हसीना के राज?

Bangladesh News: दावा किया जा रहा है कि एक ही स्थान पर करीब 140 लोगों को दफनाया गया है. यूनुस सरकार का आरोप है कि हसीना के कार्यकाल में लगभग 1,400 लोगों की हत्या की गई थी. इन अवशेषों की जांच के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार होगी, जिसे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें