सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक विवादित बयान दिया. पांडेय ने कहा, "कंस भी एक राजा था, जो कृष्ण के जन्म से डरता था, और उसे ये डर था कि कृष्ण के आने के बाद उसकी सत्ता समाप्त हो जाएगी. ठीक वैसे ही कुछ लोग अखिलेश यादव से डरते हैं."
सपा ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाकर अपनी ब्राह्मण विरोधी छवि को भी सुधारने की कोशिश की है. हाल के दिनों में अखिलेश यादव ने PDA पिछड़े , दलित और अल्पसंख्यक का राग खूब अलापा है.