MP News in hindi: प्रदेश के एक-एक बोरवेल की जानकारी रखने के लिए शासन द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है, जो इस सप्ताह शुरू होगा.
CM ON BOREWELL INCIDENT: सीएम ने इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए सीईओ जनपद त्योंथर एवं एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढंककर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके.
यह घटना रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव की है. यहां रहने वाला 6 साल का बच्चा मयंक शुक्रवार को अन्य बच्चों के साथ दोपहर 3 बजे घर से दूर गेहूं के खेत में गया था. खेलते-खेलते बच्चा अचानक खेत में खोदे गए 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया.