शोले ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया. इसके डायलॉग्स, गाने और किरदार आज भी जिंदा हैं. लेकिन मेरा गांव मेरा देश धीरे-धीरे लोगों की यादों से फीकी पड़ गई. फिर भी, इस फिल्म का जादू कम नहीं था. इसके गाने जैसे ‘आया आया अतरिया पे कोई चोर…’ और ‘सजन रे झूठ मत बोलो…’ आज भी गुनगुनाए जाते हैं.