Microsoft: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में आए अचानक व्यवधान ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी.
शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई यह टेक्निकल गड़बड़ी न केवल भारत बल्कि कई मुल्कों में हड़कंप मचा रही है. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है.
CrowdStrike: क्राउडस्ट्राइक द्वारा जारी किए गए एक सॉफ़्टवेयर अपडेट के कारण यह समस्या हुई है. आउटेज का सबसे बड़ा कारण क्राउडस्ट्राइक का प्रोडक्ट ‘फाल्कन’ है. फाल्कन विंडोज कंप्यूटरों की सुरक्षा के लिए पीसी पर चलता है.
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर आउटेज के चलते ब्रिटेन का प्रमुख समाचार चैनल स्काई न्यूज़ भी बंद हो गया है. चैनल के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रोड्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "स्काई न्यूज़ आज सुबह लाइव टीवी प्रसारित नहीं कर पाया है, फिलहाल हम दर्शकों से इस व्यवधान के लिए क्षमा चाहते हैं."