Milkipur By-Election: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले बीजेपी पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए. इसके बाद अखिलेश ने बजट सत्र के दौरान EC पर भी आरोप लगते हुए उसे मरा हुआ बताया. सपा प्रमुख के इस बयान के बाद अब सपाइयों ने चुनाव आयोग का 'पिंडदान' कर दिया है.
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट पर 17 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होनी है, और फिर 5 फरवरी को चुनाव होगा. मिल्कीपुर का चुनाव न सिर्फ स्थानीय बल्कि राज्य की राजनीति में भी बड़ा बदलाव ला सकता है.