CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हल चल तेज हो गई है. प्रत्याशियों का नामांकन हो गया है, अब पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए है. इसी दौरान नेताओं का अलग अंदाज भी दिख रहा है. जहां वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मेयर प्रत्याशी की दुकान पर पहुंच कर चाय बनाई, तो वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आलू दम परोसते नजर आ रही है.
मंत्री ओपी चौधरी द्वारा नए जिलों में कार्यालयों की स्थापना एवं कर्मचारियों के पद सरंचना के पुनःनिर्धारण पर भी चर्चा की गई साथ ही राज्य के प्रमुख जिले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगाँव जैसे बड़े शहरों में कर्मचारियों अधिकारियों के पद सरंचना में वृद्धि करने पर भी जोर दिया गया.