इस घोटाले में YSRCP के सांसद मिथुन रेड्डी का नाम बतौर चौथा आरोपी (A4) सामने आया. राजमपेट लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद और YSRCP के फ्लोर लीडर मिथुन इस घोटाले के 'मास्टरमाइंड' में से एक माने जा रहे हैं. SIT का दावा है कि मिथुन ने शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में अहम भूमिका निभाई.