MMC Zone Naxalites: नक्सलियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जहां MMC(महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) जोन के नक्सली प्रवक्ता अनंत ने एक बार फिर लेटर जारी किया है. इस लेटर में MMC जोन के नक्सलियों द्वारा 1 जनवरी को हथियार बन्द संघर्ष विराम को अंजाम देने की बात कही गई है.
नक्सल प्रवक्ता अनंत ने सरकार और फोर्स से 15 फरवरी 2026 तक का वक्त मांगा है. नक्सल प्रवक्ता ने ये आश्वासन भी दिया है कि इस दौरान उनके द्वारा कोई गैर कानूनी काम नहीं किया जाएगा.