CG GK: छत्तीसगढ़ी में पहली फिल्म 1965 में बनी थी. जिसका नाम था 'कही देबे संदेस' थी. ये फिल्म अनमोल चित्रमंदिर प्रोडक्शन तले बनाई गई थी. इसे बनने में 27 दिन लगे थे. इस फिल्म में कान मोहन और सुरेखा ने मुख्य किरदार थे.