नामांकन दाखिल करने का समय नजदीक आ रहा था और फाटक बंद होने से अनंत सिंह के चेहरे पर हल्की बेचैनी दिख रही थी. समर्थकों का जोश भी थोड़ा ठंडा पड़ने लगा, क्योंकि ट्रेन गुजरने में देर हो रही थी. कुछ उत्साही समर्थक तो लोको पायलट के पास पहुंच गए और बोले, "भाई, जरा जल्दी ट्रेन बढ़ाओ, छोटे सरकार को नामांकन में देरी हो रही है."