MP Monsoon: राज्य में ग्वालियर, मंदसौर, नीमच, रतलाम समेत 12 जिलों से मानसून ने विदाई ले ली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 अक्टूबर तक एमपी के बाकी हिस्से से मानसून विदाई ले लेगा. लौटते हुए मानसून से राज्य में बारिश का दौर जारी है
MP Monsoon: फिलहाल, मध्य प्रदेश में बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. उत्तरी छ्त्तीसगढ़ और एमपी के पूर्वी हिस्से के बॉर्डर पर लो प्रेशर एरिया एक्टिव है. संभावना है कि जल्द ही प्रदेश में बारिश का एक और सिस्टम हो सकता है, इस सिस्टम से तेज बारिश होनी की संभावना जताई जा रही है
MP Monsoon: प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के पास से ट्रफ लाइन गुजर रही है. वहीं दक्षिणी ओडिशा में डिप्रेशन बना हुआ है. इन दोनों सिस्टम की वजह से बारिश जारी रहेगी. राज्य के दक्षिणी सीमा में स्थित जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी
MP Monsoon: एमपी में लौटते हुए मानसून से बारिश होनी की संभावना भी जताई जा रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अक्तूबर महीने के पहले हफ्ते में मानसून एमपी से भी पीछे हट सकता है.
MP Monsoon: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस महीने के आखिरी सप्ताह में तेज बारिश का सिस्टम एक्टिव होगा. 24 से 25 सितंबर को राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव हो रहा है, जिसका असर आगे आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा
MP Monsoon News: मध्य प्रदेश में मानसून ने 16 जून को एंट्री ली थी. इसके बाद से झमाझम बारिश हो रही है. अब तक इस सीजन की 43.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश से 7.5 इंच ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है
MP Weather News: मध्य प्रदेश में तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. अगले तीन दिन यानी 15, 16 और 17 सितंबर को अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है. फिलहाल राज्य में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. तेलंगाना में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर देखने को मिलेगा
MP Monsoon: मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में मानसून टर्फ, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. IMD ने 4 जिलों बालाघाट, मंडला, अनूपपुर और डिंडोरी के लिए हेवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया गया है
MP Monsoon: मध्य प्रदेश में एक्टिव मानसून एक बार फिर तांडव मचाने वाला है. मौसम विभाग ने 15 अगस्त को उज्जैन, देवास और खंडवा समेत 23 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
MP Monsoon: मध्य प्रदेश में अब तक 29.9 इंच बारिश हुई है. वहीं औसत बारिश की बात करें तो 37 इंच बारिश होनी चाहिए थी. इसके अलावा कोटे की अब तक 81 फीसदी बारिश हो चुकी है. ग्वालियर समेत 10 जिलों का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है