वहीं मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने भी तैयारी कर ली है. विपक्ष आदिवासियों की जमीन बेदखली, भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले, युवाओं को रोजगार, ड्रग्स कारोबार, खाद की किल्लत, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण और 13 फीसदी पर होल्ड हटाने की मांग समेत कई मुद्दों को को सदन में उठाएगा.