कुरितिबा की इस सुपर फैक्ट्री में हर हफ्ते करोड़ों मच्छरों के अंडे तैयार होते हैं. इन मच्छरों में एक खास बैक्टीरिया डाला जाता है, जिसका नाम है वोल्बैकिया. ये बैक्टीरिया डेंगू, जिका और चिकनगुनिया के वायरस को मच्छरों के पेट में ही खत्म कर देता है.