टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए टाइम मैनेजमेंट और फोकस बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई करते समय मैं सोशल मीडिया से दूर रहती थी. पढ़ाई के लिए ठोस योजना बनाई और हर दिन के हिसाब से उसपर काम किया.
सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है. 10वीं में टॉप 200 में 144 लड़कियां हैं. वहीं रीवा के आयुष द्विवेदी 499 अंक के साथ सेकंड और जबलपुर की शैजाह फातिमा 498 अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं.