MP IPS Promotion: आईजी के पद पर 9 साल बाद पदोन्नति मिली है. वे वर्ष 1999 बैच के आईपीएस अफसर हैं, जबकि उनके बैच की दीपिका सूरी और राकेश गुप्ता अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद तक पहुंच गए है. वायंगणकर पिछले कई सालों से अपने खराब सीआर के कारण पदोन्नति नहीं पा सके थे.