पटवारी ने कहा, 'एक बहन ने कहा है कि पाकिस्तान से मैच होना मेरे पति की शहादत का अपमान है. हमारे प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. भाजपा और भाजपा से जुड़े लोग पिच खोद देते थे कि अगर पाकिस्तान से मैच होगा तो अच्छा नहीं होगा. देश को अलग-अलग तरीके से उत्तेजित करते थे और नफरत की भावना फैलाते थे.'