MP Politics on IND Vs Pak

Shiv Sainiks protest outside BJP office in Sidhi.

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर MP में प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- खेल का सम्मान लेकिन अभी शहीदों के परिजनों का साथ देने की जरूरत

पटवारी ने कहा, 'एक बहन ने कहा है कि पाकिस्तान से मैच होना मेरे पति की शहादत का अपमान है. हमारे प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. भाजपा और भाजपा से जुड़े लोग पिच खोद देते थे कि अगर पाकिस्तान से मैच होगा तो अच्छा नहीं होगा. देश को अलग-अलग तरीके से उत्तेजित करते थे और नफरत की भावना फैलाते थे.'

ज़रूर पढ़ें