12 मई को एमएसवी सलामत (MSV SALAMATH) नाम का जहाज मंगलूरु बंदरगाह से लक्षद्वीप के कदमत द्वीप के लिए रवाना हुआ था. जहाज में सीमेंट और निर्माण सामग्री लदी थी. 14 मई की सुबह करीब 5:30 बजे जहाज में अचानक पानी भरने लगा और यह डूब गया.