मुफ़्ती खालिद नदवी अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम (धार्मिक शिक्षा) देता है. वह उर्दू और अरबी में बच्चों को कुरान और इस्लामी शिक्षा सिखाता है. हाल ही में एनआईए को यह शक हुआ कि मुफ़्ती खालिद ने अपने ऑनलाइन मदरसे के संचालन के दौरान विदेशों से फंडिंग प्राप्त की है.