Women Welfare Schemes: बिहार में पिछले तीन विधानसभा चुनाव (2010, 2015, 2020) में महिलाओं ने कमाल कर दिखाया. उनकी वोटिंग दर 60% तक पहुंची, जबकि पुरुषों की तुलना में हमेशा ज्यादा रही. 2020 में तो 54.7% पुरुषों के मुकाबले 59.7% महिलाओं ने वोट डाले. यही वजह है कि एनडीए ने इस बार फिर महिलाओं को साधने की पूरी रणनीति बनाई है.
CM Mahila Rojgar Yojana 1st kist : सपना सिर्फ बिजनेस शुरू करने का नहीं, उसे बुलंदियों तक ले जाने का भी है. इसीलिए सरकार इस योजना के तहत बिहार के ग्रामीण हाट-बाजारों को और विकसित करेगी. इससे आपके बनाए प्रोडक्ट्स को सही बाजार और सही दाम मिलेंगे.