रोमांचक मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम को जम्मू-कश्मीर की टीम ने हर क्षेत्र में मात दी.
रोमांचक मुकाबले में दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के नाम रहा. शार्दुल ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए मुंबई की डूबती पारी को न केवल संभाला बल्कि टीम को मज़बूत स्थिति में भी ला दिया.