Bihar Me Katta Ki kahani: मुंगेर के अलावा एक और जिला है जहां कट्टे खूब बनते हैं, वो है नालंदा. यहां की क्वालिटी मुंगेर जितनी अच्छी नहीं, लेकिन कीमत कम है. गांव के लोहार भी बना देते हैं. पुरानी बाइक का साइलेंसर बैरल बन जाता है, ट्रक का पार्ट ट्रिगर. मुंगेर में एक नाम बहुत मशहूर है, रौनक बीवी. लोग उन्हें “कट्टा क्वीन” कहते हैं.