आधी रात काल बन कर आई आंधी से जब यह ईमारत गिरी तो आस-पास के लोग डर कर उठ गए. मानो जैसे आंधी के साथ साथ बड़ा भूकंप आया हो. लोग घरों से बाहर निकले तो उनके घर के सामने की ईमारत मलबे में तबदील थी. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल किया.