शुक्रवार शाम को उमरेड MIDC में मौजूद इस फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ. यह विस्फोट फैक्ट्री के उस हिस्से में हुआ, जहां पॉलिश ट्यूबिंग का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद एल्युमीनियम पाउडर ने आग को और भड़का दिया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए.