Nagpur Violence: नागपुर हिंसा से जुड़ी कई CCTV फुटेज और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें नकाबपोश उपद्रवी गाड़ियों पर हमला और तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. 2 घंटे तक चले इस हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस और गाड़ियों पर भी पथराव किया है. इन दंगाईयों ने कई वाहनों को आग के हवाले भी किया है.
Nagpur Violence: बीजेपी विधायक प्रवीण दटके ने दावा किया है कि मुस्लिम समाज ने पहले से ही हिंसा की तैयारी कर रखी थी. उन्होंने कहा कि हिंसा और आगज़नी से पहले मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे उखाड़ दिए गए थे. इसके बाद टार्गेट करके सिर्फ़ हिंदुओं की गाड़ियों और उनकी दुकानों को निशाना बनाया गया.
Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र पर लगातार हो रही बयानबाजी के बीच नागपुर में कल रात अचानक हिंसा भड़क गई. सोमवार रात करीब 8:30 बजे महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में हिंसा भड़क उठी. नागपुर में हुई हिंसा के मामले में 60 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.
Nagpur Violence: इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े