Nanda Karnataki

Nanda Karnataki Untold Story

ना सात फेरे, ना मांग में सिंदूर…फिर भी विधवा की तरह गुजारी पूरी जिंदगी, एक्ट्रेस नंदा कर्नाटकी की अनकही कहानी

Bollywood Story: नंदा ने अपने करियर पर फोकस रखा और प्यार व रिश्तों से हमेशा दूरी बनाए रखी. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई, जिन्होंने अमर अकबर एंथनी और नसीब जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, वो नंदा से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और सगाई तक बात पहुंच गई.

ज़रूर पढ़ें