Lady Power Lifter Yashtika Death: मंगलवार 18 फरवरी को जिम में प्रैक्टिस करते हुए एक चूक के कारण 17 वर्षीय नेशनल चैंपियन यष्टिका आचार्य की मौत हो गई. गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर रही यष्टिका की गर्दन पर 270 किलो की रॉड गिरने से टूट गई. इसके बाद वह मौके पर ही गिर गईं. हादसे के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.