Chhattisgarh News: थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल-केशामुंडी के जंगलों में डिविजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरू और अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी. आज सुबह 5.30 बजे केशकुतुल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 के मारे जाने की खबर है.
Kanker Encounter: कांकेर मुठभेड़ पर एसपी कल्याण एलेसेला ने कहा कि 29 नक्सली मारे गए हैं जिसमें से अब तक 3 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है.