Bihar Election 2025: एनडीए के 'पांच पांडव' जेडीयू, बीजेपी, हम, रालोमो और एलजेपी ने जातिगत गणित को पलट दिया. नीतीश ने ईबीसी (26%), कुर्मी-कोइरी (7%), महादलितों को आरक्षण बढ़ाया, जबकि चिराग ने पासवान वोट जोड़ा. 2020 में चिराग की बगावत से नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार गठबंधन ने सीमांचल और कोसी में कमाल किया.