नील मोहन का जन्म अमेरिका के इंडियाना (Indiana) में हुआ, लेकिन उनका परिवार तमिल मूल का है. 1980 के दशक में उनके पिता भारत आए थे. यहां लखनऊ में नील मोहन की स्कूलिंग हुई. इस दौरान उन्होंने हिंदी और संस्कृत पढ़ी.