आइये एनटीए पर संदेश की जो वजहे हैं उस पर भी गौर कर लेते हैं. हरियाणा के झज्जर में गलत पेपर सेट दिया गया, एक ही सेंटर से 8 टॉपर भी निकलकर सामने आ गए. ग्रेस मार्क्स पर सवाल खड़ा हुआ तो NTA ने यू टर्न ले लिया.
NEET 2024: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ छात्रों को कृपांक (ग्रेस मार्क) दिए गए थे क्योंकि वे निर्दिष्ट अवधि से कम समय दिए जाने से असंतुष्ट थे.