सॉल्वर में से एक कुमार मंगलम राजस्थान के भरतपुर का एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है. दूसरा दीपेंद्र शर्मा भी भरतपुर का ही द्वितीय वर्ष का छात्र है. कुमार मंगलम और दीपेंद्र शर्मा दोनों हजारीबाग में मौजूद थे और उन पर लीक पेपर को सॉल्व करने का आरोप है
नीट यूजी परीक्षा लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया फरार चल रहा है. जांच एजेंसियों ने बताया कि संजीव कई पेपर लीक करवा चुका है. वो बिहार के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में फैले पेपर लीक माफियाओं के साथ मिलकर काम करता है.
सीबीआई नीट पेपर लीक से जुड़े छह मामलों की जांच कर रही है. छह मामलों में से बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से एक-एक मामले की जांच की जा रही है, जबकि तीन राजस्थान से हैं.
सोनिया गांधी ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि इस घोटाले ने लाखों युवाओं के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.
कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ है कि जमालुद्दीम लगातार फोन के जरिए प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से संपर्क में था. पूछताछ में पता चला है कि पेपर लीक में ये प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसपल की मदद कर रहा था उन्हें असिस्ट कर रहा था.
कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई जांच पर सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, "सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन है. सरकार अपना चेहरा बचाने की कोशिश करेगी."
तेजस्वी यादव ने कहा, "जहां भी भाजपा शासित राज्य है चाहे बिहार हो, गुजरात हो या हरियाणा हो इन तीनों जगह पेपर लीक हुआ है. मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि मेरे सहायक को बुला लें और पूछताछ कर लें."